रेवांचल टाईम्स - मंडला गर्मी का सीजन शुरू होते ही मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ती जारही है या फिर यू कहे सरकार के द्वारा कराए गए विकास के दावों की पोल खुलती नजर आरही है लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से महिला पुरूष जनपद पंचायत और जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते नजर आरहे है।
जनपद पंचायत बीजाडांडी ग्रामीणों ने किया घेराव
ऐसे ही कुछ मामले बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से सामने आरहे है, बतादें पिछले दो दिनों से लगातार ग्रामीण जन बिजली, पानी और सड़क जैसी मूल भूत समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत बीजाडांडी का घेराव कर रहे है। आज ग्राम पंचायत धनवाही के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत का घेराव किया और कल ग्राम पंचायत बारन्दा के सैकड़ों महिला पुरुषों ने बिजली पानी व सड़क की समस्या को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया था। वही ग्राम पंचायत धनवाही के ग्रामीण जगत परते, संतोषी बाई एवं माया बाई का कहना है हम पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे कई बार हमने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को ज्ञापन दिया लेकिन आज तक हमारी समस्या का निराकरण नही हुआ आज भी हमें सुबह 4 बजे पानी के लिए जागना पड़ता है और 2 किमी दूर से पानी लाना पड़ता लेकिन उसके बाउजूद हमारी समस्या का निदान नही हो रहा। अगर जल्फ़ से जल्द हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो हम धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करने को मजबूर होंगें।।
सरकार की नाकामी है ग्रामीणों को आजतक पानी नही मिला- पुट्टा
वही जनपद सदस्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राजेंद्र पुट्टा का कहना है जब से जनपद पंचायत बीजाडांडी में हमारी सरकार बनी है तब से हम क्षेत्रीय समस्याओं का निदान करने का भरपूर प्रयास कर रहें है। पिछले कई वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार है लेकिन उसकी नाकामी की वजह से क्षेत्र की समस्याओं का निदान नही हो पा रहा है जिसकी वजह से आए दिन ग्रामीण जन मूलभूत सुविधाओं के लिए जनपद पंचायत आरहे है।
No comments:
Post a Comment