दैनिक रेवांचल टाइम्स -बालाघाट आवेदक -उत्तम सिलेवार पिता स्वर्गीय बलराम सिलेवार उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 32 मोती विहार कॉलोनी शारदा ज्ञान पीठ के पास बालाघाट जिला बालाघाट
आरोपी- संजय पटेल पिता सेवक राम पटेल उम्र 46 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 18 तहसील कार्यालय लालबर्रा जिला बालाघाट वर्तमान पता वार्ड नंबर 53 मोती नगर वार्ड बालाघाट
ट्रैप दिनांक - 17/04/2023
ट्रैप राशि - ₹ 9,000/-
घटनास्थल-सभाकक्ष तहसील कार्यालय लालबर्रा जिला बालाघाट कार्य - आवेदक की स्वर्गीय माता जी के नाम से ग्राम पन बिहरी तहसील लालबर्रा में लगभग पौने 6 एकड़ कृषि भूमि है जिनकी माता जी की मृत्यु उपरांत उक्त जमीन के फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बटवारा कार्य कराने के एवज में पटवारी संजय पटेल द्वारा ₹23000 रिश्वत की मांग की गई थी शिकायत सत्यापन उपरांत ₹18000 रिश्वत राशि देना तय हुआ था जिसमें से आज दिनांक को प्रथम किस्त के तौर पर ₹9000 रिश्वत राशि लेते पटवारी संजय पटले को तहसील कार्यालय लालबर्रा जिला बालाघाट को पकड़ा गया। ।
ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment