शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया मैं निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 17, 2023

शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया मैं निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया में कक्षा नवमी में दर्ज अन्य  ग्रामों से आने वाली 63 छात्राओं को शासन की साइकिल वितरण योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया कार्यक्रम श्रीमती रामप्यारी झारिया जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत मंडला के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था के प्राचार्य ए के पटेल की अध्यक्षता में किया गया  इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ एवं पलकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल एवं आभार व्ही के झा के द्वारा किया गया। 

श्रीमती झरिया मैडम मुख्य अथिति के द्वारा छात्राओं को सावधानी से साइकिल चलाने एवं साइकिल का उपयोग  विद्यालय आने के लिए करने हेतु समझाइश दी गई। संस्था प्राचार्य के द्वारा सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment