इन लोगों को नहीं करना चाहिए अचार का ज्‍यादा सेवन, वरना सेहत को हो सकती है दिक्‍कत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 3, 2023

इन लोगों को नहीं करना चाहिए अचार का ज्‍यादा सेवन, वरना सेहत को हो सकती है दिक्‍कत



आचार खाना किसे पसंद नहीं होता है. आचार को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि यह किसी भी खाने के स्वाद दोगुना बढ़ा देता है. लेकिन अगर आपको किसी भी तरह की खास बीमारी (Disease) है तो आपके लिए ज्यादा आचार खाना नुकसानदायक हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आचार में दो चीजें सबसे ज्यादा होती हैं. एक तो इसमें नमक (Salt) की मात्रा अधिक होती हैं. जिसकी वजह से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ती है. वहीं दूसरी तरफ इसका खट्टापन इतना अधिक होता है कि साइट्रिक एसिड (citric acid) काफी ज्यादा होती है. और यह दोनों चीजें सेहत के लिए ठीक नहीं होती है. आइए जानते हैं किन लोगों को आचार नहीं खाना चाहिए.

BP के मरीजों को आचार नहीं खाना चाहिए
बीपी के मरीजों के भूल से भी अचार को ज्‍यादा नहीं खाना चाहिए आचार क्योंकि बीपी मरीज के लिए आचार जहर के सामान है. दरअसल, आचार में पाए जाने वाला सोडियम ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी को बढ़ाता है. ये आपके ब्लड वेसेल्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है. हाई बीपी में आचार न खाएं.

लिवर और किडनी के मरीजों को मरीजों को नहीं खाना चाहिए आचार
लिवर और किडनी (liver and kidney) के मरीजों को आचार से काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा सोडियम खाने से डायरेक्ट इसका असर लिवर पर पड़ता है. साथ ही शरीर में वाटर रिटेंशन बढ़ाता है ताकि शरीर में सूजन बड़ सकती है.

यूरिक एसिड के मरीजों के लिए
यूरिक एसिड के मरीजों को आचार नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह सूजन बढ़ाने वाला हो सकता है. साथ ही यह काफी गैस और एसिडिटी भी पैदा करता है. साथ ही यह मेटाबोलिज्म को और खराब कर सकता है.जिससे यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है.

ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए
ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए ज्यादा आचार खाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इससे शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है. यह शरीर में इतना सोडियम बढ़ा देता है किया कैल्शियम की कमी हो जाती है. इससे हड्डियां भी कमजोर हो जाती है. जिसकी वजह से हड्डियां टूटने लगती है

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

No comments:

Post a Comment