जिले भर में सी एम राइस स्कूल का हुआ आज शुभारंभ जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष घोटास - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

जिले भर में सी एम राइस स्कूल का हुआ आज शुभारंभ जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष घोटास





दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया  मंडला जिले को मिली बडी सौगात जिले मे आज से संचालित होंगी जिले के 9 ब्लाको में आज से सी एम राईज सर्वसुभिधा यूक्त स्कूलों का शुभारम्भ किया गया जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों को CBSC हिंदी पेटर्न का लाभ मिलेगा,आज मंडला के शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय घुटास को सी एम राईज स्कूल में परिवर्तित कर शुभारम्भ किया गया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष, एवं जिला शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष कमलेश तेकाम,भाजपा के पूर्व विधायक शिवराज शाह,पूर्व विधायक कांग्रेस विधायक तुलसी राम धूमकैती,एवं शिक्षा विभाग के समस्त शिछक उपस्थित रहे  घुटास पहुंच कर उतघाटन मे शामिल हुए आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र का /शिक्षा शा / सी एम राज्य/ 2023/ 6949 भोपाल दिनांक 243 2023 द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में  1 अप्रैल 2023 को जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित श्याम रायसेस विद्यालय में शिक्षक कार्य का शुभारंभ किया किया गया सीएम राइस विद्यालय प्रारंभ किए जाने एवं विद्यालयों में के प्रवेश उपरांत के साथ संस्था प्रारंभ किए जाने हेतु अधिकारियों को विद्यालय नियुक्त किए गए हैं जिसमें कार्यपालन यंत्री राजेंद्र सिंह धुर्वे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडला




No comments:

Post a Comment