पुलिस शिकंजे में शातिर चोर: चेन स्नेचिंग करने वाले 2 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

पुलिस शिकंजे में शातिर चोर: चेन स्नेचिंग करने वाले 2 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

 


चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी मंडला पुलिस की गिरफ्त में, महिला से सोने की चेन छुडाकर भागे 02 बाईकसवार आरापियोें को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल...


रेवांचल टाईम्स - पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपराधों में अंकुश लगाने हेतु आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त बदमाशो के विरूध्द कठोर कार्यवाही तथा अपराधिक कृत्य की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 


वही थाना कोतवाली में दिनांक- 30/03/2023 के रात्रि में खेरमाई मंदिर कटरा से बिझिया आ रही महिला से मोटरसाईकिल सवार दो लडको द्वारा चेन छुडाकर ले जाने की  सूचना प्राप्त हुई। उक्त घटना की सूचना पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के दौरान तेज रफतार बाईक के चालक को पकड लिया गया जिसने पुलिस द्वारा लुटे गये चेन के संबंध में पुछताछ करने पर घटना के संबंध में बताते हुए फरार दुसरे आरोपी का नाम पता की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जनक सिंह रावत द्वारा फरार दुसरे आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम को रवाना किया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश हर संभावित स्थान पर की गई। इस दौरान पुलिस को प्राप्त सुचना के आधार पर फरार आरोपी को पी.डब्लू.डी कालोनी मंडला से लुकते छिपते पाये जाने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं चंद घंटो में ही कोतवाली पुलिस द्वारा छुडाई गई सोने की चेन बरामद कर घटना में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त मोटर साईकिल जप्त की गई। उक्त दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 

महत्वपूर्ण योगदान- निरीक्षक जनक सिंह रावत के नेतृत्व में सउनि धनराज नंदा, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, योगेश सरोते, नंदकिशोर, राजकुमार एवं सायबर सेल से सुरेश भटेरे की भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment