शांतिमय वातावरण में अरी में संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

शांतिमय वातावरण में अरी में संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा...


रेवांचल टाइम्स - सिवनी जिले के ग्राम अरी शास. उच्च. माध्य. विद्यालय अरी(संस्था केंद्र क्रमांक 771031)में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कराई गई हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 शांतिमय वातावरण में 1 मार्च से 31 मार्च तक संपन्न हुई।उक्त परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रकरण सामने नही आया।हाईस्कूल परीक्षा में दर्ज 282 छात्र/छात्राओं में से 275 एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में दर्ज 156 छात्र/छात्राओं में से 154 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। केंद्राध्यक्ष जी पी अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ एवं सहायक केंद्राध्यक्ष जी एल बिसेन वरिष्ठ अध्यापक शास.उच्च.माध्य.विद्यालय बोरी के कुशल मार्गदर्शन में उक्त परीक्षा संपन्न हुई।

         उक्त परीक्षा को संपन्न कराने में परीक्षा टीम सर्व जी पी अग्रवाल केंद्राध्यक्ष, जी एल बिसेन सहायक केंद्राध्यक्ष सहित के के ठाकुर वरिष्ठ अध्यापक, एस एस टेकाम सहायक शिक्षक, सतेंद्र ठाकुर (VT)एवं 15 पर्यवेक्षको सहित तैनात पुलिस व्यवस्था की ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रसंशा व्यक्त की है।

No comments:

Post a Comment