रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्य प्रदेश का आदिवासी मंडला जिले में अनेक तरह के अवैध कारोबार और अपराधों के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में चर्चित है इस जिले में शराब सहित सभी तरह की नशीली सामग्रियों का अवैध विक्रय लगातार किया जा रहा है जिला मुख्यालय मंडला में ही अबैध शराब के इतने ठिकाने है की जिन्हें ढूढ़ने में आबकारी ओर पुलीस विभाग को बर्षो बरस लग जाएंगे माँ नर्मदा के दोनों तटों पर रहने वाले लोगो को यह समझ से परे है कि जहाँ मध्यप्रदेश शासन ने देशी विदेशी शराब बन्द की है या फिर दुकानें बंद करके गली गली मोहल्ले मोहल्ले बेचने की अनुमति दे दी है।
वही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के मुखिया बदल तो रहे है पर शराब बेचने वाले कुचिया दिन दुगनी ओर रात चौगनी तरक्की करते नजर आ रहे है साथ ही नगर से लेकर पूरे जिले का ये आलम है कि अवैध तरीके से शराब जहां-तहां खुलेआम विक्रय हो रही है जबकि इस नगर में शराब का विक्रय करना शासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद भी यहां पर शराब सहित कई तरह की नशीली सामग्रियों का विक्रय हो रहा है खुलेआम गांव गांव गली गली शहर शहर में शराब अवैध रूप से बिक रही है ठेकेदारों के माध्यम से शराब का अवैध कारोबार खासकर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा किया जा रहा है यही कारण से तरह तरह के अपराध घटित हो रहे हैं अवैध कारोबार और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए क्या पुलिस अधीक्षक द्वारा परिणाम कार्य प्रयास किए जाएंगे नागरिक सवाल कर रहे हैं और शिकायत करने वाले और अपराधियों से दूरी बनाने वाले नागरिक जानना चाह रहे हैं कि क्या इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए आखिरकार प्रयास कब किए जाएंगे वही जिले में नव पदस्थ पुलिस कप्तान से नागरिकों को बेहद उम्मीद है जनता को उम्मीद है कि नए पुलिस अधीक्षक निश्चित तौर पर अवैध कारोबार और अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे ज्ञात हो कि मंडला जिले में सट्टा का अवैध कारोबार भी कार्य पुलिस प्रशासन के संरक्षण में ही चल रहा है और नगर से लेकर गांव गांव में युवा पीढ़ी शराब और सट्टा की लत से बर्बाद हो रहे है। वही नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक से जनता ने अवैध कारोबार और अपराध पर नियंत्रण करने और अबैध कारोबारीयो पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment