रसोईया संघ कर रहा एकजुटता करने लगातार भ्रमण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 9, 2023

रसोईया संघ कर रहा एकजुटता करने लगातार भ्रमण



दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला 9 अप्रैल 2023 को रसोईया उत्थान संघसमिति की बैठक बीजाडांडी ब्लाक के  ग्राम पोनियां में हुई।

बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईयों ने अपनी पक्की रोजी रोटी के प्रति सरकार की गैरजिम्मेदाराना रवैया के प्रति आक्रोश भी जताया है। रसोईया कुंवर सिंह मरकाम ने सभी को एकजुट होकर सरकार की रसोईया विरोधी नीतियों का विरोध करने की अपील की गई है। अध्यक्ष तीरथ साहू ने बताया है,कि इस तरह बैठकों का दौर मध्यप्रदेश के तमाम जिलों, विकासखंडों और सेक्टरों में लगातार  चलाया जा रहा है। कोषाध्यक्ष जयंती अहिरवार ने भी कहा है कि सरकार हमारी मांग को समय पर पूरा नहीं करती है तो प्रदेश के चार लाख रसोईयों के विरोध का सामना आगामी चुनावों में करना पड़ेगा।

    संगठन के संस्थापक संयोजक समाजसेवी पी.डी.खैरवार ने सभी रसोईयों की अति आवश्यक मांग का नैतिक समर्थन करते हुए सरकार से मांग भी की है,कि जितनी जल्द संभव हो सके आगामी चुनावों के लिए लगने वाली आचार संहिता के पहले पहले रसोईयों का रोजगार पक्का करने की पहल करे।

No comments:

Post a Comment