पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के अध्यक्षता में मानव दुर्व्यापार की रोकथाम एवं बाल संरक्षण विषय पर आवाज जनकल्याण समिति और जिला पुलिस, मंडला का संयुक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 10, 2023

पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के अध्यक्षता में मानव दुर्व्यापार की रोकथाम एवं बाल संरक्षण विषय पर आवाज जनकल्याण समिति और जिला पुलिस, मंडला का संयुक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



रेवांचल टाईम्स - आओ हम सब मिलकर मानव दुर्व्यापार के ख़िलाफ़ मिलकर उठाएं आवाज: गजेन्द्र कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला

आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में मानव तस्करी आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय बनकर उभरा है, इस समस्या से निपटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी स्तर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मानव दुर्व्यापार व इसके कानूनों को समझें और हर प्रकरण दर्ज कर पीड़ित की हरसंभव मदद करें। बच्चों के साथ बच्चों जैसा ही व्यवहार करें। यह बात आज सोमवार को होटल किंगफिशर में आवाज संस्था व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मानव दुर्व्यापार और बाल संरक्षण विषय पर पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर ने कही| 


इस कार्य़शाला की शुरूआत में गुलदस्ते द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक आसिफ इकबाल ने कहा कि हम सभी को बाल अधिकार सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग व पुलिसकर्मियों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं, समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहना चाहिए।


आवाज संस्था के निदेशक और आज के प्रशिक्षण के संदर्भ व्यक्ति प्रशांत दुबे ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से सीधा संवाद करते हुए बाल दुर्व्यापार, बाल संरक्षण, सीएनसीपी एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से संबंध में पुलिस की भूमिका को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उनके सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र व कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए अपने सवाल रखे। जिसका श्री दुबे ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सरल शब्दों में जवाब देकर सभी की जिज्ञासा शांत की| इस मौके पर विशेष किशोर पुलिस ईकाई के इन्दर कुमार यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे| 

आवाज संस्था के मंडला जिला समन्वयक सत्यनारायण डेहरिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडला पुलिस के सहयोग से ही हम सभी अधिकारियों की व्यस्तता के चलते इस कार्यक्रम को आयोजित कर पाए। इस आयोजन को सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे|  इस मौके पर विकासखंड समन्वयक आकाश झारिया तथा समन्वयक रिंकी पॉल भी मौजूद रहीं| 


इस अवसर पर मंडला की ऐसी दो जागरूक नागरिक श्रीमिति अंशिता सिंह व श्रीमति सीता परतेती, जिन्होंने मानव दुर्व्यापार को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा असली हीरो सम्मान से भी नवाजा गया|

No comments:

Post a Comment