संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल में जाने से संबंधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 18, 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल में जाने से संबंधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा लगातार अपनी मांगों को शासन के सम्मुख रखा जा रहा है लेकिन अभी तक उसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, जिसको लेकर प्रदेश के 32000 कर्मचारियों एवं उनके परिवारों में भारी असंतोष एवं रोष व्याप्त है इसी संबंध में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 2018 से 2022 तक कई बार ज्ञापन , विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल की गई और पिछली हड़ताल 15/12/2022 से 15/01/2023(लगभग 20 दिन) तक चली ,  जिस पर शासन द्वारा एक माह में न्याय उचित मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था किंतु आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है । 


संघ का कहना हैं कि 90% नीति की फाइल वित्त विभाग में  स्वीकृति के लिए लंबित है जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों के लिए 5/6/2018 की नीति प्रदेश के सभी विभागों में सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिफिकेशन क्रमांक 5/2018/1/3 दिनांक 5/6/2018 द्वारा लागू की गई है तो इसका लाभ प्रदेश के 32000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को क्यों नहीं मिल पा रहा है । यह प्रशासन की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है इसको लेकर प्रदेश के 32000 परिवारों जिनकी जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख के आसपास है के सामने जीवन मरण का प्रश्न खड़ा हो गया है । 


 31 मार्च 2023 तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 18 अप्रैल 2023 से सामूहिक हड़ताल एवं क्रमिक भूख हड़ताल प्रदेश के सभी गांवों से रैली निकालते हुए हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया गया है और मांगे पूरी नहीं होने की परिस्थिति में दिनांक 18 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में की जाएगी ।


संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगे निम्न है


 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए जब तक नियमितीकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को MLHP के तहत नियमित किया जाए 


2 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटकर आउट सोर्स में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में दर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए एवं निष्कासित कर्मचारियों को शत-शत वापस लिया जाए 


3 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15/12/22 से 03/01/2203 तक की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारियों पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए हैं उन्हें तत्काल वापस लिए जाएं ।


No comments:

Post a Comment