मण्डला - जिले की जनपद पंचायत मण्डला अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवदरा में दिनांक 13.04.2023 दिन शुक्रवार को लाड़ली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरने का कार्य चल रहा था। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मण्डला श्रीमति आशा पटले देवदरा पंचायत पहुंची वहां पहुंचकर शेरसिह पंद्राम से पूछा कि आप कौन हैं ? शेरसिंह पंद्राम द्वारा स्वयं को वर्तमान पंच पत्नी को सरपंच एवं स्वयं को 4 पंचवर्षीय का पूर्व सरपंच बताया गया। इतना सुनकर सीईओ मैडम भड़क गयी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए शेरसिंह पंद्राम को कुर्सी से उठकर पंचायत से बाहर जाने को कहा और यह भी कहा कि हम तुच्छ एवं घटिया लोगों से बात नहीं करते, तुम्हारी क्या औकात है ? जो हमसे बैठकर बात कर रहे हो ।
जनपद सीईओ ने उपस्थित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्रामवासियों के सामने कहा कि - इतने लंबे वर्षों से इनका कार्यकाल चल रहा है, इनके कार्यकाल की जांच की जाये एवं धारा 40 के अंतर्गत हटाने की कार्यवाही की जावे और उसी दिन जनपद पंचायत मण्डला के सभाकक्ष में समन्वयक अधिकारी एवं सचिव की बैठक में भी शेरसिंह पंद्राम को जलील कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए तुच्छ एवं घटिया कहा गया, और यह भी कहा कि - वह मेरा क्या कर लेगा? ज्यादा से ज्यादा मेरा स्थानांतरण करवायेगा? सीईओ मैडम के द्वारा हमेशा यह बोला गया कि पंचायत में कोई भी कार्य हेतु मुझसे सचिव ही संपर्क करें, सरपंचों से मुझे कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह आदिवासी जनप्रतिनिधि सरपंचों का भी अपमान किया जा रहा है, सीईओ मैडम के इस तरह के व्यवहार से सभी सरपंच अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है एवं भयभीत भी हैं। सीईओ मैडम के इस व्यवहार का सरपंच संघ विरोध करता है ।
सीईओ को हटाने सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन -
सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मण्डला सीईओ को हटाने की मांग की है, वहीं उन्होंने ने बताया कि आदिवासी जनप्रतिनधियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली श्रीमति आशा पटले मुख्यअधिकारी जनपद पंचायत मण्डला को अविलंब हटाते हुए इनकी विभागीय जांच कराई जाये। इनके व्यवहार से हमारे बहुत से सरंपच प्रताड़ित हैं, अगर इनके उपर कोई कार्यवाही नहीं जाती है तो जनपद पंचायत मण्डला के समस्त सरपंच ग्राम पंचायत में ताला लगाकर जनपद मण्डला के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी ।
इनका कहना है -
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मण्डला द्वारा साथ अभद्रता पूर्वक शब्दों का प्रयोग किया गया जिससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
शेर सिंह पन्द्राम (पूर्व सरपंच)
वर्तमान पंच
ग्राम पंचायत देवदार मण्डला
मण्डला जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ आज जिला कलेक्टर को सरपंच संघ ने ज्ञापन सौंपते सीईओ को हटाने की मांग की है कर जिला प्रशासन हमारी शिकायत पर कार्यवाही नहीं करता तो हमें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
हरिशंकर मरावी
अध्यक्ष
ब्लॉक सरपंच संघ मण्ड
No comments:
Post a Comment