मंडला के मवई ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लगाया गया शिविर किया गया गामीणों का उपचार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 18, 2023

मंडला के मवई ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लगाया गया शिविर किया गया गामीणों का उपचार

रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में दिनांक 17/04/23 को जिला मंडला के मवई ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम लालपुर, नेवसा, नरहरगंज वन ग्राम किकरा भाई बहन वाला मे जिला क्षय अधिकारी की उपस्थिति एवं निर्देशन में क्षय रोग एवं एचआईवी जांच शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 500से 600 की स्क्रीनिंग एवं 60 सैंपल एकत्रित किए गए एवं ग्राम खलौडी टीवी मरीज के घर विजिट किया एवं टीवी की दवाई लेने के उपरांत उसके लक्षणों दशा के जानकारी ली गई एवं रूप से बचने के लिए आवश्यक सुझाव एवं पोषण आहार के बारे में मरीज को एवं घरवालों को समझाइश दी गई, कैंप में जिला अधिकारी मंडला डॉ सुमित सिंगौर, बीएमओ मवई डॉ वैभव पटेल, एनटीपी लैब टेक्नीशियन गिरजा शंकर नागवंशी मवई ब्लॉक के समस्त सी एच ओ एवं एसटीएस मांडवी एवं एस टी एल एस सुनंदना मौर्य प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र खजौली का स्टाफ एवं एचआईवी स्टाफ एवं डॉक्टर फॉर यू एनजीओ से आनंद मशी एवं रामकृष्ण धुर्वे की सहभागिता रही


No comments:

Post a Comment