दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के अंर्तगत आने वाली चौकी अजनियां थाना बम्हनी में दिनांक 4 अप्रैल 2023 को फरियादी भागचंद मरावी निवासी मानिकपुर द्वारा रिपोर्ट किया था कि मैं ग्राम मानिकपुर में रहता हूं मजदूरी का काम करता हूं आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 के दिन करीब 11:00 बजे जंगल तरफ महुआ बीनने गया था मेरी पत्नी घर के पास स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने गई थी हमारे सूने घर मे एक अज्ञात आदमी मोटरसाइकिल से आया और एक 11 साल के लड़के को बोला कि मैं इनके घर मेहमान में आया हूं मैं जब घर वापस आया तो घर के अंदर रखी पेटी का ताला टूटा था, उसमें रखें चांदी के जेवरात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध धारा 454, 380 आईपीसी के अंतर्गत कायम किया जाकर माल एवं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई.
वही घटना का खुलासा अपराध के घटित होने की सूचना पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा को प्राप्त होने पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी नैनपुर श्रीमती अमृता दिवाकर एवं थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक नीलेश दोहरे को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी थानों में नाकाबंदी पॉइंट लगाने हेतु निर्देश दिए गए जिनके पालन में चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, पुसू लाल पंचेश्वर, इसरार खान, कीर्ति नागपुरे, अनिल भलावी, राम प्रसाद नेताम, भूपेंद्र धुर्वे, उत्तम गोठरिया, महिला आरक्षक रितु अनुपा सैनिक टेकचंद जंगेला के द्वारा चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति ग्राम उमरड़ी करवाही के पास मोटरसाइकिल से आते दिखा जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस के द्वारा पकड़कर पूछताछ कर गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष धुर्वे पिता स्वर्गीय श्री बनिया उम्र 22 वर्ष निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट का होना एवं ग्राम मानिकपुर में घर में घुसकर ताला तोड़कर चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया जिससे पूछताछ एवं क्लासिकल घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया एक पेचकस एक टॉर्च एक काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल घटना में चोरी गए जेवरात कुल मशरू का ₹88000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
मामले में साइबर सेल मंडला सुरेश भटेरे एवं सूर्यचंद्र बघेला की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
No comments:
Post a Comment