CRPF बटालियन 148 ने टाटरी में जागरूकता अभियान के तहत लगाया स्वस्थ शिविर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

CRPF बटालियन 148 ने टाटरी में जागरूकता अभियान के तहत लगाया स्वस्थ शिविर





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला अजनियां निःशुल्क चिकित्सा शिविर / नागरिक कार्य योजना का अयोजन  E/148 बटा0  (C.R.P.F.) टाटरी थाना खटिया  जिला मण्डला में नक्सल उन्मूलन हेतु तैनात है नागरिक कार्य योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारगी एवं राता को शादी विवाह एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमो से इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएँ वर्तन पतीला, गैस चूल्हा, थाली एवं करछी प्रदान किया गया ।


डॉ० श्री श्रवण कुमार (C.M.O.SG) सी०आर०पी०एफ० / 148 बटा एवं डॉ० कविता ठाकुर (PHC. TATRI) द्वारा (310 ) ग्रामीणो के स्वास्थ का निरीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। श्री अमित मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी 148 वाहिनी सी०आर०पी०एफ०


(मण्डला) एवं श्री राम राजेश, सहायक कमांडेण्ट के नेतृत्व पूर्ण किया गया । इस कार्यक्रम मे श्रीमति सुमंत्र ताराम (सरपंच बारगी) श्रीमति निशा राजकुमार वारेवा (सरपंच राता) श्री झनक लाल साहू (उप सरपंच राता) श्री संजय मरकाम (सरपंच टाटरी) राम किशोर माथरे (चौकी प्रभारी) एवं 148 बटा० के अधिनस्थ अधिकारी जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment