जनसुनवाई में पहुंचे 79 आवेदक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

जनसुनवाई में पहुंचे 79 आवेदक

 



 

मंडला 28 मार्च 2023

                मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई में पटपरामाल के निवासियों ने नलजल योजना, वनग्राम डुंगरिया निवासी मनीष पन्द्रों ने डिलीवरी की राशि, ग्राम पंचायत इमलीगोहान के निवासियों ने अतिक्रमण, आमाडोंगरी निवासी किरण बर्मन ने राशि प्राप्त नहीं होने, मोहनटोला निवासी सरला संत ने मकान की राशि किश्तों में अदा करने हेतु, ग्राम बिलाईखार के निवासियों द्वारा खेल मैदान बनाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त पेंशन, उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त नहीं होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राहत राशि के वितरण, जाति प्रमाण पत्र तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी के भविष्य निधि के भुगतान सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की एवं विभागों को गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लगभग 79 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।             

No comments:

Post a Comment