अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण के विरुद्ध 4 वाहनों पर कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण के विरुद्ध 4 वाहनों पर कार्यवाही




 

मंडला 28 मार्च 2023

                खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में प्राप्त शिकायत के आधार पर 26 मार्च 2023 को ग्राम पौंड़ी तहसील मण्डला जिला मण्डला अन्तर्गत खनिज रेत के 3 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया। एमपी51एए5873 मय ट्राली, एमपी51एबी0995 मय ट्राली, बिना नंबर पॉवरट्रेक नीला रंग मय ट्राली पाया गया। इसी क्रम में प्राप्त शिकायत के आधार पर 28 मार्च 2023 ग्राम रयगाँव तहसील घुघरी बिना नंबर सोनालिका नीला रंग मय ट्राली के खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया। अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त उक्त चारों वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में थाना महाराजपुर एवं थाना मोहगांव की सुपुर्दगी में दिया गया। चारों वाहनों के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment