केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम

 


 

मंडला 28 मार्च 2023

                केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते का 29 मार्च 2023 को मंडला आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री कुलस्ते 29 मार्च को रात्रि 8 बजे डिंडौरी से जेवरा के लिए रवाना होंगे तथा रात्रि 9:30 बजे जेवरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री कुलस्ते 30 मार्च को प्रातः 10 बजे जेवरा से मंडला के लिए रवाना होंगे तथा प्रातः 11 बजे मंडला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद श्री कुलस्ते सायं 7 बजे मंडला से जेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 8 बजे जेवरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 31 मार्च 2023 को प्रातः 10:30 बजे जेवरा से बबलिया के लिए रवाना होंगे एवं प्रातः 10:45 बजे बबलिया पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। श्री कुलस्ते दोपहर 2:20 बजे बबलिया से प्रस्थान कर दोपहर 2:55 बजे नारायणगंज पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। श्री कुलस्ते शाम 5:30 बजे नारायणगंज से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment