दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडलाआम आदमी पार्टी मंडला के बैनर तले सक्रिय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले के तमाम लंबित मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण आवेदन जनसुनवाई पहुंचकर सौंपा है।
मीडिया प्रभारी सहजन परस्ते ने जानकारी दी है कि जिले के तमाम ज्वलंत समस्याओं पर ध्यानाकर्षण के लिए पार्टी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है ।ज्ञापन में मुख्य रूप से पानी, बिजली ,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार ,पर्यावरण, सड़क ,पलायन, ट्राफिक, सरकारी योजनाओं के लाभ आदि और भी समस्याओं के समाधान आदि से संबंधित विषय रहे हैं। पार्टी से जिला सचिव चंद्रगुप्त नामदेव ने कहा है कि पार्टी के द्वारा विगत 1 वर्ष से दर्जनों ज्ञापन पत्र व पिछले 3 महीनों से सभी विकास खंडों में संवाद कार्यक्रम रख कर जनता से समस्याएं जानकर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन पत्र सौंपा गए हैं। बावजूद इसके अब तक किसी भी तरह की कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया है ।जिस पर पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है,कि पिछले ज्ञापन पर हुई कार्यवाहियों से जल्द ही पार्टी को अवगत कराया जाए।पूर्व जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार के अनुसार बताया गया है, कि जनता की समस्याएं आवेदन शिकायत के माध्यम से सुनता तो है परंतु समाधान कहीं दिखाई देता नहीं है। जिससे जनता में आक्रोश है। बताया गया है कि नैनपुर के चंदियाजर पंचायत में 5 साल पहले से बनाए गए शौचालयों की पूरी राशि हितग्राहियों के खाते में अभी तक प्राप्त नहीं हुई है ।तमाम प्रयास के बाद भी समाधान नहीं ।पार्टी के माध्यम से इस विषय पर भी समाधान चाहे जाने आवेदन सौंपा गया है।ज्ञापन में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते ,लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते, जिला सचिव चंद्रगुप्त नामदेव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पी.डी।खैरवार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment