पाठासीहोरा में धरना प्रदर्शन कर किया युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

पाठासीहोरा में धरना प्रदर्शन कर किया युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन



दैनिक रेवांचल टाइम्स - नैनपुर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा सरकार की नीतियों और भ्र्ष्टाचार को उजागर कर रहे थे और पूरी भाजपा सरकार से लड़ रहे हैं l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकारी एजेंसियों जैसे ED CBI का दुरूपयोग कर लगातार राहुल गांधी और गाँधी परिवार को डराने की भरसक कोशिश की गई। लेकिन राहुल गाँधी की हिम्मत के आगे कुछ न कर सके, राहुल गांधी  आम जनता की आवाज बनकर मोदी-अडानी के कारनामे एक-एक करके उजागर कर रहे थे। जिससे डर कर षड्यंत्रकारी मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को समाप्त कर दी गई। जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी की उपस्थिति में ब्लॉक युवा कांग्रेस नैनपुर पठार  संजू अहिरवार द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया l

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गुलाब उईके, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष नैनपुर पीयूष खंडेलवाल ब्लॉक अध्यक्ष सरजू तिवारी, शंकर पटेल ,रंजीत वीके एमपी वरकडे उर्मिला उईके, रंजीत भंडारी, संदीप मरकाम,प्रमोद झरिया, शीतल खंडेलवाल शिवम ठाकुर निलेश राय, दीपांशु सराठे ,मयंक विसकर्मा,  मयंक शर्मा ,राजू वैष्णव ,मयंक खंडेलवाल, प्रकाश शर्मा दुर्गेश ठाकुर अमन साहू, सन्तोष मरावी , बाग सिंह टेकाम, लक्ष्मन नरेटी , मुलम नार्थी, पकाकू राजू उइके,अमर सिंग एवं सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment