दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई,28 मार्च 2023 दिवस मंगलवार 'शासकीय महाविद्यालय मवई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज तीसरा दिवस बौद्धिक सत्र के रूप में विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन के रूप में पूर्ण हुआ ।इस दौरान महाविद्यालय परिवार के सदस्य प्रो. राजेंद्र कुमार सोनवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं मुख्य अतिथि के रुप में आशीष चतुर्वेदी क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों को कैरियर मार्गदर्शन के साथ-साथ देशहित भावनाओं में अपने कर्तव्य के प्रति सजगता का गुण पाठ आपके द्वारा दिया गया ।सभी स्वयंसेवकों ने ध्यान पूर्वक अनुसरण किया और अनेक दैनिक गतिविधियों को पूरा किया । भोजन पश्चात स्वयंसेवकों ने अपने गायन - वादन और नृत्य से भी सभी अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। महाविद्यालय परिवार से पधारे प्रो. राजेंद्र कुमार सोनवानी जी ने कार्य की सराहना की ।इस अवसर पर डॉ अर्चना डेनियल, डॉ सत्यनारायण मालवीय तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सिंह ने सभी का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
आज की दैनिक गतिविधियों के साथ परियोजना कार्य में कुए के पास सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया गया तथा दैनिक गतिविधियां समयानुसार संपन्न की गई।
No comments:
Post a Comment