गुम मोबाइल मिलने पर खिले चेहरे, पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

गुम मोबाइल मिलने पर खिले चेहरे, पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  अजनियां दिनांक 6.9.2022 को पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी में आवेदक एल पी झारिया निवासी अंजनिया ने इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया था कि दिनांक 5 सितंबर को क्यों लाही टोला पुराण सुनने गया था जहां पर रास्ते में मेरा विवो कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन ₹12000 गुम हो गया इसी प्रकार आवेदक श्री योगेश्वर पिता बाबूलाल झारिया निवासी बंधी द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को आवेदन दिया था कि अंजनिया बस स्टैंड के पास डीजे बजाने गया था जहां पर मेरा मोबाइल कीमती करीबन ₹10000 गुम हो गया है, उक्त मोबाइलों की तलाश के संबंध में प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय साइबर सेल मंडला भेजा गया.

पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा  मोबाइलों की तलाश के संबंध में साइबर सेल को निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा गुम हुए मोबाइलों के एक्टिव होने पर जानकारी पुलिस चौकी अंजनिया को दी गई जिस पर एसडीओपी नैनपुर श्रीमती अमृता दिवाकर एवं थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे के मार्गदर्शन में दोनों मोबाइल बरामद किए जाकर आवेदकों को मोबाइल दिए गए, जिससे आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनके द्वारा पुलिस विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, उक्त मोबाइलों की तलाश पतारसी एवं बरामदगी करने में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, प्रधान आरक्षक फागुलाल उईके, c कीर्ति नागपुरे, c उत्तम गोठरिया, c इसरार खान, c राम प्रसाद नेताम, c सुनील ठाकुर साइबर सेल मंडला से सुरेश भटेरे सूर्यचंद्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

No comments:

Post a Comment