मंडला-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शासकीय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

मंडला-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शासकीय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन...



रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला पिछले कई वर्षों पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर के शासकीय कर्मचारी अधिकारी धरना प्रदर्शन करते आरहे है आज इसी तारमत्म्य में ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन एवं संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली संघ बीजाडांडी द्वारा पुरानी पेंशन चालू करने के लिए एवं विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद बीजाडांडी नगर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली निकाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। वही ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन एवं संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली संघ के पदाधिकारीयों का कहना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले हमारी पुरानी पेंशन बहाल नही करी तो हम समस्त अधिकारी कर्मचारी संयुक्त रूप से प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कहा जो सरकार हमारी पेंशन बहाल करेगी वही प्रदेश व देश में राज करेंगी। इस दौरान शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग एवं राज्य सरकार व केंद्र सरकार कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment