दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खण्ड मवई में 26/03/2023 दिन रविवार को ग्राम पंचायत सारस डोली के पोषक ग्राम मडवा में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का समापन किया | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कार्यकारिणी अध्यक्ष बोधू सिंह मरावी के निर्देशन में कार्यक्रम विगत दो माह से मवई ब्लॉक के सभी क्षेत्रों में रैली व पद यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई के कार्यकर्तओं ने किया है ।
वही आज हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का समापन ग्राम मडवा में किया गया ।
इस मौके पर सरफराज खान (जिला महासचिव)आमना बेगम (जिला महामंत्री)प्रशांत पाठक,लखन चक्रवर्ती,अमित नंदा,शशिकांत साहू, राकेश साहू,संजय भलावी, कोमल, पुरुषोत्तम साहू,गोपाल वासु, ओंकार सैयाम,एजाज खान धनीराम,नितेश,प्रमोद,अविनाश पटेल, अमित गुप्ता, मीरा श्रीवास, जयमती मरावी, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेश कार्यकर्ता और पदाधिकारी आमजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment