दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला श्री कृष्ण की बाल लीला, पूतना वध, शंकर जी का कन्हैया का दर्शन करने आना, माखन चोरी, कालिया नाग का उद्धार, गोवर्धन पूजा आदि कथाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति एवं गाेमाता की रक्षा करें, वह हमारी रक्षा करेगी। उन्होंने कहा की हम सबको गौ माता की सेवा करनी चाहिए,स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने भी गौ माता की सेवा की हैं हम भी जीवन मे संकल्प ले की गौ माता की सेवा भी करेंगे रक्षा भी करेंगे और प्रकृति की देख भाल करेंगे।
सभी को वृक्ष लगाना हैं, हम वृक्ष काटते रहे तो मानव जाती को ही हानि होंगी क्योंकि वृक्ष नहीं होंगे तो जल वृष्टि नहीं होंगी। जल नहीं होगा तो मानव जीवन संकट मे पड़ जायेगा इसलिए हम वृक्ष लगाए प्रकृति की रक्षा करें।
No comments:
Post a Comment