महाविद्यालय अंजनिया में महिला स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 17, 2023

महाविद्यालय अंजनिया में महिला स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित





दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनिया के सहयोग से महिला स्वास्थ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन में किया गया, प्राचार्य द्वारा महिलाओं के लिए संतुलित आहार महत्व एवं रक्त की कमी से होने वाली बीमारियों के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई, सुमित पटेल द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की जाने वाली जांच से छात्राओं को अवगत कराया,आईरन एवं फोलिक एसिड की गोली का वितरण किया गया। राजकुमार सिगौर द्वारा पोषक तत्वों की जानकारी प्रदान की गयी,मंच संचालन डॉ गोविंद सिंह दांगी द्वारा किया गया, कार्यशाला में डॉ घनश्याम झारिया, डॉ विजय मौर्य,प्रशांत यादव, विजित मेश्राम,  संदीप चौरसिया एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment