रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का विवाद रुकने का नाम नही ले रहा है दिन व दिन अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों में किसी न किसी बात को लेकर दूरियां बढ़ती जा रही आरही है जिसकी वजह से क्षेत्र के विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे है, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारी में तकरार इतनी बढ़ गई है कि मामला थाने तक पहुँच गया है।
जनपद पंचायत बीजाडांडी के जनपद सदस्य राजेंद्र पुट्टा, रवि कुमार नरेती ने ये आरोप लगाया है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अवदेश दुबे जाति द्वारा सूचक शब्दो का स्तेमाल एवं जनपद प्रांगण में अपमानित कर गाली गलौज व जान से मरवाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए हरिजन कल्याण थाना मंडला में लिखित शिकायत की है। वही जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य राजेंद्र पट्टा का कहना है कि 23.02.2023 को बैठक के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हमको जनपद कार्यालय के सामने बुलाकर गाली गलौज व जाति सूचक शब्दो का स्तेमाल करते हुए अपमानित किया है जिससे हम अपने आपको काफी लज्जित महसूस कर रहे है। और साथ ही आवेदन में दोनों जनपद सदस्यों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में नही रहते और हमेशा जबलपुर से आना जाना करते है ये कभी भी स्कूलों का निरीक्षण नही करतें जिसकी हम लोग आपत्ति जताते है और इसी वजह से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हम लोगो को जाति सूचक शब्दो का स्तेमाल करते हुए अपमानित किया है, इसी लिए हम लोगो ने हरिजन कल्याण थाने में शिकायत की है। और इनके द्वारा किये गए कृत्य की जांच चाहते है।
No comments:
Post a Comment