धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आर्थिक संकटों से जूझ रहा है तो उसे धन की देवी मां लक्ष्मी की अराधना करनी चाहिए. क्योंकि मां लक्ष्मी जिस जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं (Shukrawar Ke Totke) उसके घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन विशेष तौर पर मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी का पूजन अवश्य करना चाहिए. धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत-उपवास किए जाते हैं. साथ ही कुछ ऐसे उपाय भी किए जाते हैं जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है. आज हम आपको शुक्रवार की रात को किए जाने वाले कुछ गुप्त उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
शुक्रवार के गुप्त उपायशुक्रवार की रात को अष्ट लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. उनके समक्ष अगरबत्ती जलाएं और गुलाब के फूल अर्पित करें. मां अष्ट लक्ष्मी को लाल माला चढ़ानी शुभ होती है. ऐसा करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
यदि आप धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार की रात को ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का जाप 108 बार करें. इससे आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात को एक गुलाबी रंग का कपड़ लें और उस पर श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें. इससे आपको व्यापार में आ रही अड़चने दूर होंगी और व्यापार में तरक्की मिलेगी.
मां लक्ष्मी का प्रसन्न करना है तो भगवान विष्णु का भी पूजन करना चाहिए. इसलिए शुक्रवार की रात को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक अवश्य करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं समाप्त होंगी और धनलाभ होगा.
अष्ट गंध से श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी को तिलक लगाएं. मान्यता है कि इससे आपके जीवन में खुशियां आएगी तथा जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.
No comments:
Post a Comment