25 मार्च तक शतप्रतिशत करें समग्र आइडी का ई-केवाईसी कार्य लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हुई जनपद एवं निकायों की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 16, 2023

25 मार्च तक शतप्रतिशत करें समग्र आइडी का ई-केवाईसी कार्य लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हुई जनपद एवं निकायों की समीक्षा

 

 


मण्डला 16 मार्च 2023

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ज़िले में चल रहे समग्र आईडी के ई-केवाईसी कार्य की जनपदवार एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरपालिका से उनके क्षेत्र में समग्र आइडी के ई-केवाईसी के लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध पूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में सघन रूप से समग्र आइडी के ई-केवाईसी का कार्य 25 मार्च तक अनिवार्यतः पूरा करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बैंकों के माध्यम से होने वाले ई-केवाईसी, आधार लिंक एवं डीबीटी के कार्य लगातार जारी रहेगा। महिलाएं सबसे पहले अपने नजदीकि लोकसेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर या समग्र आईडी के पोर्टल से ई-केवाईसी के कार्य को पूरा करें तथा फिलहाल बैंकों में जाकर आधार लिंक एवं डीबीटी के लिए अनावश्यक परेशान न हों। बैठक में सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरपालिका एवं संबंधित उपस्थित थे।

                श्रीमती सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वप्रथम समग्र आइडी के ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में योजना के बारे में मुनादी आदि के माध्यम से जानकारी दें। साथ ही समग्र आइडी के ई-केवाईसी की प्रक्रिया तथा ई-केवाईसी के लिए निर्धारित केंद्रों की जानकारी भी मुनादी के माध्यम से दें। उन्होंने कहा कि समग्र आइडी के ई-केवाईसी से छूटे आंकड़ों को निकालें तथा ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कार्यवाही करें। उन्होंने अब तक किए गए ई-केवाईसी की सभी जनपदों एवं निकायों से आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने ई-केवाईसी के कार्य में एनआरएलएम के ब्लॉक स्तरीय अमले का भी सक्रिय रूप से सहयोग लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के एनआरएलएम सीआरपी की बैठक लें तथा उन्हें ई-केवाईसी के कार्य में सहयोग के लिए निर्देश दें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी जनपदों एवं निकायों में योजना के फ़ॉर्म का वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा उन्होंने फ़ार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में भी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरपालिका से जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment