रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहूल्य जिला में जिला प्रशासन और पुलिस की सुस्ती के चलते जुआ घर फूल फल रहें हैं। और तथाकथित पत्रकार वसूल रहे प्रतिमाह पैसा
युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी ने सौपा ज्ञापन..
नैनपुर यह की नैनपुर नगर और नैनपुर विकासखंड में जमकर जुआ सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसका विरोध युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर के द्वारा किया जाता है । मगर पुलिस प्रशासन के द्वारा जुआ और सट्टा खिलाने वालो पर कोई कार्यवाही नही की गई है। और जुआ सट्टा जमकर चल रहा हैं। नैनपुर नगर सहित अनेकों जगह और ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह जुआ और सट्टा चल रहा है वही अगर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही बंद नहीं किया जाता है। तो युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर उग्र विरोध प्रदर्शन करेगी । जो ज्ञापन सोपा गया था मगर अधिकारियों ने पार्टी को अनदेखा दिया हैं। जोकि बड़े सवाल खड़ा करता है। और इन अबैध कारोबारीयो निजी स्वार्थ के चलते के खुला संरक्षण दे रही है।
No comments:
Post a Comment