युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी नै के द्वारा नैनपुर नगर में संचालित जुआ और सट्टा के खिलाफ खोला मोर्चा.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 1, 2023

युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी नै के द्वारा नैनपुर नगर में संचालित जुआ और सट्टा के खिलाफ खोला मोर्चा....



रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहूल्य जिला में जिला प्रशासन और पुलिस की सुस्ती के चलते जुआ घर फूल फल रहें हैं। और तथाकथित पत्रकार वसूल रहे प्रतिमाह पैसा 



वही जानकारी के अनुसार इन दिनों नैनपुर नगर में जमकर जुआ घर गुल फल रहें हैं। नैनपुर नगर सहित और ग्राम रेवाड़ा में जगह जुआ घर संचलित हैं। और साथ ही सट्टा लिखने वालों के अनेक ठिकाने हैं। जिसके कारण जमकर नैनपुर नगर का वातावरण बिगड़ रहा है । मगर सोचने वाली बात पुलिस प्रशासन की मौन साधना बड़े सवाल खड़ा करती है। और नगर के तथाकथित पत्रकार भी इस जुआ में शामिल हैं। कुछ तो तथाकथित पत्रकार स्वयं भू  जुआ घर में पार्टनर होने की जानकारी भी प्राप्त हैं। और अपने आपको प्रशासन के सामने बेदाग बताते हैं। मगर जो भी हो नगर में जुआ चलने के कारण एक बड़ी घटना होने का इशारा कर रहा हैं।   


युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी ने सौपा ज्ञापन.. 


 नैनपुर यह की नैनपुर नगर और नैनपुर विकासखंड में जमकर जुआ सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसका विरोध युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर के द्वारा किया जाता है । मगर पुलिस प्रशासन के द्वारा जुआ और सट्टा खिलाने वालो पर कोई कार्यवाही नही की गई है। और जुआ सट्टा जमकर चल रहा हैं। नैनपुर नगर सहित अनेकों जगह और ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह जुआ और सट्टा चल रहा है वही अगर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही बंद नहीं किया जाता है। तो युवा मोर्चा गौड़वाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर उग्र विरोध प्रदर्शन करेगी । जो ज्ञापन सोपा गया था मगर अधिकारियों ने पार्टी को अनदेखा दिया हैं। जोकि बड़े सवाल खड़ा करता है। और इन अबैध कारोबारीयो निजी स्वार्थ के चलते के खुला संरक्षण दे रही है।

No comments:

Post a Comment