मण्डला 1 मार्च 2023
स्वामित्व योजना की
समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना के
कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि जितने भी नक्शे
प्राप्त हुए हैं उनके सत्यापन की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। किसी भी गांव में
सत्यापन तथा आरओआर की फीडिंग शेष न रहे, अन्यथा की
स्थिति में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी
जिम्मेदार रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई बैठक में अपर
कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम एवं
तहसीलदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि
स्वामित्व योजना के तहत सभी कार्यवाहियाँ मार्च माह में ही पूर्ण कर नियमानुसार
प्रथम एवं द्वितीय चरण के प्रकाशन की कार्यवाही करें। श्रीमती सिंह ने तकनीकि
विषयों का संकलन कर ग्रामवार रिपोर्ट उपस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा
कि समस्त एसडीएम मास्टर सीट बनाकर डेली समीक्षा कर समुचित प्रगति लाना सुनिश्चित
करें। शिविर लगाकर पीएम किसान के हितग्राहियों की ईकेवाईसी की कार्यवाही पूर्ण
करें। इस संबंध में आरआई तथा पटवारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करें।
एक साल से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से
निराकरण करें
बैठक में कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को
समय-सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में
जो भी प्रकरण एक साल से अधिक समय से लम्बित हैं, उनका अध्ययन कर
उनकी सुनवाई करें तथा जल्द से जल्द उनके निराकरण की कार्यवाही करें। ऐसे प्रकरणों
को एसडीएम एवं तहसीलदार स्वयं फॉलोअप करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों
की समीक्षा करते हुए प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में सकारात्मक तरीके से
निराकृत करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment