मण्डला 13 मार्च 2023
उपार्जन की तैयारियों की
समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि मापदंडों का पालन करते हुए
उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए पृथक से केन्द्र निर्धारित करें। उपार्जन करने
वाले स्व-सहायता समूह एवं एफपीओ की पात्रता की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
श्रीमती सिंह ने उपार्जन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले पूर्ण करने
के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन के लिए किए गए पंजीयन के संबंध में भी जानकारी
ली। उन्होंने कहा कि उत्पादन के आधार पर बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
श्रीमती सिंह ने संबंधित अधिकारियों से गेहूं के भंडारण के लिए स्थानों की
उपलब्धता की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने परिवहन तथा उर्वरक के विक्रय एवं
उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के
अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment