समय-सीमा बैठक संपन्न
मण्डला 13 मार्च 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
समय-सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा
करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह में प्रकरणों का
अधिक से अधिक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकृत करें। सभी
जिलाधिकारी प्रतिदिन शिकायतों का निवारण करते हुए शाम को रिपोर्ट देना सुनिश्चित
करेंगे। श्रीमती सिंह ने ’डी श्रेणी’ के विभागों से जवाब मांगे तथा निम्न 5 स्तर के
विभागों को फटकार लगाई। उन्होंने श्रम विभाग, राजस्व विभाग की
शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करें। सभी
विभाग अपने विभागों का संतुष्टि का लक्ष्य कम से कम 80 प्रतिशत रखें।
उन्हांेने जल संसाधन विभाग से सिंचाई के लिए प्रदान किए जा रहे पानी की जानकारी
ली। साथ ही कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि थावर तथा मटियारी बांधों के जल
स्तर की तुलनात्मक रिपोर्ट बनाएं। उन्हांेने शिकायतों को अटेंड नहीं करने वाले
अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में ’समाधान ऑनलाईन’ कार्यक्रम की समीक्षा
की। उन्हांेने लाड़ली बहना योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम, सीएमओ नगरपालिका तथा सीईओ जनपद अपने क्षेत्र में योजना का लाभ प्रदान करने के
लिए ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करें। उन्हांेने कहा कि ई-केवाईसी के कार्य में किसी
भी प्रकार का शुल्क नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के कॉमन
सर्विस सेंटर तथा लोक सेवा केन्द्रों के संचालकों की बैठक लें तथा आवश्यक निर्देश
दें। उन्हांेने कहा कि लोगों को लाड़ली बहना योजना की अधिक से अधिक जानकारी दें तथा
स्थानीय स्तर के जिम्मेदार तथा जागरूक लोगों का सहयोग भी प्राप्त करें। उन्हांेने
समग्र आईडी की ई-केवाईसी की ब्लॉकवार समीक्षा भी की।
श्रीमती सिंह ने राजस्व
विभाग को निर्देशित किया कि एक साल से अधिक के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।
इसी प्रकार राजस्व वसूली में प्रगति लाएं। उन्हांेने कान्हा क्षेत्र के सभी
रिसोर्ट संचालकों को निर्देशित किया कि नियमानुसार राजस्व शुल्क जमा करें अन्यथा
रिसोर्ट सील करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उन्होंने गणवेश, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना
योजना, स्व-सहायता समूह, टंटया मामा तथा
बिरसामुंडा योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ को
निर्देशित किया कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सभी निकायों में कैम्प लगाएं।
कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सप्ताह नक्सल प्रभावित
पंचायतों का भ्रमण करें तथा अपने विभाग की पात्रताओं का चिन्हांकन करते हुए लाभ
दें। उन्हांेने इन क्षेत्र में राजस्व कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन
की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जल स्तर की निगरानी करें।
उन्होंने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र में पेयजल परिवहन की स्थिति जानी। उन्होंने
कहा कि पेयजल से संबंधित समस्या आने पर तत्काल समन्वय करते हुए समस्या का निराकरण
करें। बैठक में उन्होंने स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना
के तहत प्रकाशन, ग्राउंड ट्रूथिंग तथा आरओआर फीडिंग का कार्य
अनिवार्यतः करें। उन्होंने पीडीएस वितरण की समीक्षा की। साथ ही किसान पंजीयन के
बारे में भी जानकारी ली।
साक्षरता अभियान परीक्षा की तैयारियां करें पूर्ण
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में ज़िले में साक्षरता
कार्यक्रम के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सभी बीआरसी एवं सीडीपीओ
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को अंतिम रूप दें। इन परीक्षाओं का आयोजन मनरेगा एवं
अन्य कार्य स्थलों पर भी किया जा सकता है। श्रीमती सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग
समन्वय करते हुए परीक्षाओं के संचालन को सुचारु रूप से व्यवस्थित करें।
No comments:
Post a Comment