सुविधाओं के विकास के लिए अंजनियां को बनाएं नगर पंचायत, अंजनियां को नगर पंचायत बनानें संघर्ष समिति गठित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 19, 2023

सुविधाओं के विकास के लिए अंजनियां को बनाएं नगर पंचायत, अंजनियां को नगर पंचायत बनानें संघर्ष समिति गठित

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां।नगरीय स्वरूप ले रही ग्राम पंचायत अंजनियां को नगर पंचायत बनाने के लिए स्थानीय सामुदायिक भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंजनिया की जनसंख्या बढ़ने से मूलभूत आवश्यकताएं निरंतर बढ़ रही हैं।ग्राम पंचायत अंजनियां जनपद पंचायत बिछिया की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार है।अंजनियां को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाए जाने से मूलभूत सुविधाएं बढ़ेंगी वहीं विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।बैठक में उपस्थित अंजनिया के निवासियों द्वारा अंजनिया को नगर पंचायत बनाने से संबंधित एक संघर्ष समिति भी गठित की गई।जिसमें डॉ वाईएन झा, भूपेंद्र नाथ झा ,चंद्र किशोर साहू,गोपालदास कटारिया, जितेंद्र मरावी को समिति का संरक्षक बनाया गया तथा उपसरपंच विनोद पटेल को संयोजक,पीयूष पांडेय को सचिव, जयदीप झा को प्रवक्ता बनाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि संघर्ष समिति शांति पूर्वक चरणबद्ध तरीके से अंजनियां को नगर पंचायत बनाने संबंधी प्रयास करेगी। बैठक में समिति के सदस्य संजय मिश्रा,समीर झा ,सुधीर मरावी,संजय श्रीवास्तव, संजय गढ़ेवाल, सुधीर ज्योतिषी, वीरेंद्र पटेल, कुलदीप झा,विमल मरकाम,राकेश पटैल, गफ्फार खान, बिसंत परते उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment