म.प्र.वेअर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर में गोदामो में रखी धान अचानक हुई ग़ायब मंडला जिला बन रहा है घोटाले का जिला आये दिन निकल रहे है विभाग में सरकारी योजनाओं में घोटाले वही प्रदेश के मुख्य मंत्री मंच कह रहे है। की घोटाले करने वालों को छोड़ना नही है। मगर प्रदेश के मुखिया की बाते हवा में उड़ा कर घोटाला करने में भारी व्यस्त है। और गोदाम में रखी धान अचानक गायब हो रही है। और अधिकारियों को पता नही चलता है। वही म.प्र. वेअर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा-नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों की पोल खुल जाती है। और उनके द्वारा अन्न फानन में गोदाम के रिकॉर्ड में सफेदा लगा कर घोटला को छिपाने की भरसक कोशिश कर्मचारियों के द्वारा की जाती है। मगर कहते है। ना की चोरी कभी नही छिपती है। और वही हुआ है। एक छोटी गलती ने सबके गले की फांस बन गई है। नैनपुर शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर एवं इनके कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन द्वारा रिकार्ड में नही लिया गया एवं उपर से 28.75 क्विंटल लॉस डाला गया है जो कि अनुचित है जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा MPWLC प्रबंधक संचालक भोपाल एवं प्रबंधक जबलपुर को की गई तो शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर द्वारा ऑफलाईन रजिस्टर में छेड़छाड़ कर फर्जी सुधार कार्य कर लिया गया। एवं इनके द्वारा फोन में कहा जा रहा है आप अपनी शिकायत वापस लेवें अन्यथा आपकी गोदाम को ब्लेक लिस्ट कर इसमें गेहूं उपार्जन का कार्य नही किया जायेगा। नैनपुर शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर एवं नंदकिशोर बिसेन के द्वारा किये गये फर्जीवाड़े की जांच की उच्च स्तर की जांच होनी चाहिए
No comments:
Post a Comment