शासकीय महाविद्यालय मवई का सात दिवसीय विशेष शिविर सारसडोली में प्रारंभ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

शासकीय महाविद्यालय मवई का सात दिवसीय विशेष शिविर सारसडोली में प्रारंभ...



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिला के विकास खण्ड मवई में' 26 मार्च 2023 दिवस रविवार 'ग्राम पंचायत सारसडोली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सिंह शासकीय महाविद्यालय मवई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( NSS )का सात दिवसीय विशेष शिविर आज दिनांक 26 मार्च 2023 दिन रविवार से प्रारंभ किया गया। जिसमें सरपंच श्रीमती भगरती धुर्वे मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण धुर्वे, शशिकांत साहू एवं राकेश साहू की उपस्थिति सराहनीय रही। शिविर के प्रथम दिवस में विभिन्न गतिविधियों में रैली पोस्ट तैयार की गई, कैंपस की सफाई की गई एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सिंह, शिविर सहयोगी डॉ सत्यनारायण मालवीय द्वारा स्वयंसेवकों की सात दिवस के लिए विभिन्न समितियां तैयार की गई ' जिसमें अनुशासन समिति, सुरक्षा समिति, परियोजना समिति, बौद्धिक समिति, खेल समिति, भोजन समिति, सांस्कृतिक समिति, खोया पाया समिति, समाचार समिति एवं रैली पोस्ट दल बनाया गया ।  स्वयंसेवकों को उनके दायित्व दिए गए। कार्यक्रम के बौद्धिक चर्चा के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अर्चना डेनियल शासकीय महाविद्यालय मवई द्वारा व्यक्तित्व विकास को कैसे बढ़ाया जाए और व्यक्तित्व विकास किस प्रकार कैरियर बनाने में सहायक होता है विषय पर स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिन का कार्य स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी के देखरेख में सराहनीय रहा l

No comments:

Post a Comment