ब्लॉक समन्वयक को हटाने की पुरजोर मांग . प्रधानमंत्री आवास के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

ब्लॉक समन्वयक को हटाने की पुरजोर मांग . प्रधानमंत्री आवास के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही



रेवांचल टाईम्स - मण्डला। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मप्र के मण्डला जिले में भारी गड़बड़ी की जा रही है। अपूर्ण आवासों को पूरा कराने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जन चर्चा फैली हुई है कि बिना लेन-देन किये आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों के आवास नियम विरूद्ध स्वीकृत हो रहे हैं और अधिकांश लोगों के आवास नियमों का हवाला देकर निरस्त कर दिये गये हैं। कई ग्राम पंचायतों द्वारा ऑनलाइन फीडिंग नये हितग्राहियों की संबंधित पोर्टल में में बीच में समय मिलने के बाद भी अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है। सबसे ज्यादा गड़बड़ी मण्डला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर में किये जाने की खबर मिल रही है। यहां पर ढेर सारी आवास अधूरे पड़े हुए हैं जिन्हें पूरा कराने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जन चर्चा जोरों पर चल रही है कि यहां पर पदस्थ ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना का सही क्रियान्वयन करने में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। जनापेक्षा है कि इन्हे तत्काल हटाये जाये और आवास योजना का सही क्रियान्वयन कराया जाये।

No comments:

Post a Comment