जनसुनवाई में नहीं हो रहा समस्याओं का निराकरण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

जनसुनवाई में नहीं हो रहा समस्याओं का निराकरण...



रेवांचल टाईम्स - मण्डला। जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मप्र सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से जन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय मण्डला में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें अनेक आवेदक समस्याओं का निराकरण के लिए लगातार आवेदन पत्र दे रहे हैं इसके बावजूद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। समस्याओं के निराकरण संबंधित पोर्टल में सही जानकरी फीड नहीं की जा रही है। निराकरण का भौतिक सत्यापन कराया जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है। ग्राम परसवाड़ा तहसील नैनपुर जिला मण्डला मप्र के आवेदकों ने बताया कि उनके द्वारा दिये जा रहे आवेदन पत्रों का निराकरण बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है जनापेक्षा है सरकार जॉच कराये और निराकरण में लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के आला अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये एवं निराकरण पूर्ण कराया जावे।

No comments:

Post a Comment