ग्राम मलपठार में गोडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा की बैठक हुई सम्पन्न... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

ग्राम मलपठार में गोडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा की बैठक हुई सम्पन्न...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में दिनांक 26/03/2023 को ग्राम पंचायत खुर्सीपार वन ग्राम मलपठार 52 गांव के रहे बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वन स्थाई समिति सभापति जनपद पंचायत मंडला हरेंद्र कुमार मसराम एवं  सभी पंचायतों  के पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच पैसा एक्ट के अध्यक्ष रहे उपस्थित रहें। और रीति रिवाज जल जंगल जमीन की चर्चा हुई ।जिसमें आगामी चुनाव और पार्टी और कार्यकर्ताओं को मजबूती देने की रूप रेखा रखी गई। जिसमें विकासखंड गरीब आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। और पेसा एक्ट का भी पालन ग्रामीण स्तर पर नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लगातार गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। और विकासखंड स्तर पर अवैध उत्खान और खनिजों का दोहन किया जा रहा है। जिसमे विस्तृत चर्चा की गई है। वही पार्टी और युवा मोर्चा के कार्यकर्तो को मजबूती से खड़े होने और विकास के लिऐ अग्रसर होने की बात कही गई।

No comments:

Post a Comment