राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर किए गए कार्य - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर किए गए कार्य


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मवई '27 मार्च 2023 सोमवार 'राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दूसरा दिवस है ।इसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत सारस डोली में नियमित गतिविधियां और परियोजना कार्य किए गए ।ग्राम पंचायत सारसडोली के पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में उपस्थित कुएं के पास एक गड्ढा खोदा गया ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके और पानी के वाटर लेवल को कायम रख सके | मंदिर के पास स्थिति हैंडपंप के पास भी एक गड्ढा खोदा गया  ताकि व्यर्थ बह रहे जल का निस्तारण हो सके । मंदिर व पंचायत भवन के प्रांगण एवं प्राथमिक 'माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में साफ - सफाई की गई। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में आज मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सत्यनारायण मालवीय सहायक प्राध्यापक (भूगोल) राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को कैरियर मार्गदर्शन के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को कैसे प्राप्त किया जा सकता है को सूक्ष्मता से समझाया गया साथ ही आपके द्वारा नियमित रूप से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अपने निजी खर्च और निशुल्कता के रूप में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सेवाएं दे रहे हैं।  कार्यक्रम दूसरा दिन भी समय सारणी के अनुसार संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment