दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई '27 मार्च 2023 दिवस सोमवार , 'महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना डेनियल के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया | तत्पश्चात डॉ राजेंद्र सोनवानी सहायक प्राध्यापक के द्वारा प्रस्तावना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया । मुख्य वक्ता श्री नीरज मरकाम (समाज सेवक) के द्वारा जनजाति नायकों का परिचय प्रस्तुत कर उनके द्वारा किए गए बलिदान पर उद्बोधन दिया गया एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा मरकाम अध्यक्ष (जनपद पंचायत मवई ) के द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानी की संघर्ष से सृजन तक तथा उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया । इसी श्रंखला में RRR आर फिल्म के गीत एवं NCST द्वारा फिल्म का भी प्रसारण कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में डॉ सत्यनारायण मालवीय 'श्री आशीष चतुर्वेदी 'डॉ मनीष सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment