शीतला मंदिर छपरतला में देवी महा पुराना का संगीतमय प्रवचन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

शीतला मंदिर छपरतला में देवी महा पुराना का संगीतमय प्रवचन






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई '27 मार्च 2023 दिवस सोमवार ' मवई विकासखंड के ग्राम घोटा छपर तला में देवी महापुराण की संगीत मय बयार बह रही है |यूं तो चैत्र मास की पावन पवित्र नवरात्रि मैं गांव - गांव 'शहर - शहर 'टोलो और कस्बों में भी माता आदिशक्ति की आराधना 'पूजा' साधना और व्रत में सारा वातावरण ही भक्ति मय हो जाता है ।इसी क्रम में छपर - तला ग्राम के शीतला मंदिर में ज्योति कलश एवं जवारे के साथ-साथ देवी महापुराण की संगीतमय ज्ञान गंगा से आसपास के क्षेत्र के सभीमानस प्रेमियों को इसका लाभ मिल रहा है ।सभी मानस प्रेमी ज्ञान और भक्ति की गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ ' धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं |

  देवी महापुराण की संगीत मय प्रवचन का आज छठवां दिवस है |और इस पवित्र प्रवचन को कर रही हैं सुश्री दीपिका तिवारी ।जिन के मुखारविंद सेसभी ग्रामवासी कृतार्थ हो रहे हैं ।

     इस दिव्य कार्यक्रम के आयोजक - राजेश साहू जी 'आनंद 'विद्या ' अशोक ' साहू 'नीलम साहू 'दया दास 'संपत जी ' गोपाल 'राजकुमार ' इतवारी 'भंगी जी ' भवानी 'अनिल ' भोजराज 'मुकेश साहू ' भारत 'सपूत 'लक्ष्मी प्रसाद ' विजय 'शरद ' के साथ-साथ समस्त ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान है |

No comments:

Post a Comment