शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नति ना मिलने पर 16 अप्रैल से धरना प्रदर्शन- म. प्र. शिक्षक संघ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 28, 2023

शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नति ना मिलने पर 16 अप्रैल से धरना प्रदर्शन- म. प्र. शिक्षक संघ...





रेवांचल टाईम्स - मण्डला मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विवेक शुक्ला एवं असीम गौतम प्रांत प्रमुख जनजाति विभाग एवं शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक आयुक्त से मिलकर वर्षों से लंबित द्वितीय क्रमोन्नति की मांग की जिस पर सहायकआयुक्त ने 15 अप्रैल तक जारी करने का आश्वासन दिया शिक्षक संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला ने कहा यदि 15 अप्रैल तक सूची जारी नहीं होती तो 16 अप्रैल को कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जावेगा सहायक आयुक्त से ज्ञापन देने के लिए शिक्षक  योगेश चौरसिया सचिव,महेश नामदेव, आशुतोष बाजपेयी, राकेश शुक्ला नरेंद्र दुबे ,संदीप झारिया, आलोक उपाध्याय, राजेंद्र अग्रवाल, गणेश बरमैया, मनोज तिवारी, सोम शंकर पाठक, किरण शर्मा, जगदीश भवेदी, डालचंद बंशकार आत्माराम चौधरी आदि शिक्षक शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment