बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवको ने निभाई अतिथि की भूमिका... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवको ने निभाई अतिथि की भूमिका...



रेवांचल टाइम्स -  मंडला जिला के विकास खंड मवई '30 मार्च 2023

गुरुवार 'शासकीय महाविद्यालय मवई जिला मंडला के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का आज पांचवा बौद्धिक सत्र में रा. से. यो के स्वयं सेवकों ने अतिथि की भूमिका निभाई ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र काशीराम यादव  विशेष अतिथि के रुप में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा खेमवती धुर्वे एवं बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम खैरवार को बनाया गया। संचालन महाविद्यालय के बी ए प्रथम वर्ष के छात्र राजेश उईके तथा द्वितीय वर्ष के छात्र जितेंद्र परस्ते ने किया।

         आज नवाचार के साथ बौद्धिक सत्र विशेष रहा इस अवसर पर रा.से.यो. अधिकारी डॉ मनीष सिंह तथा उनके सहयोगी डॉ सत्यनारायण मालवीय की उपस्थिति रही। छात्र काशीराम ने अपने उद्बोधन में लगन से किसी भी कार्य को किया जा सकता है इस हेतु उन्होंने कई आईएएस अधिकारियों का उदाहरण देते हुए अपने सहयोगियों को विचारों से अवगत कराया 'साथ ही पूनम खैरवार ने अपने निजी जीवन की घटनाओं से अवगत कराते हुए संकल्प एवं दृढ़ता से कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है 'इस पर  बल दिया । इसके बाद छात्रा खेमवती धुर्वे ने पढ़ाई और मोबाइल के अंतर्संबंध को बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। आपने बताया कि मोबाइल में गाने वीडियो देखने में नींद नहीं आती ' जबकि पढ़ाई में आती है क्यों। इस प्रकार आज का सत्र आनंद पूर्वक, विचारणीय एवं सराहनीय रहा । महाविद्यालय परिवार ने उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


अगर खाने के है शौक़ीन... तो देखें हमारी शानदार रेसिपी विधियाँ 
क्लिक करें 


काली मिर्च चिकन



एग करी रेसिपी (Egg curry Recipe)



जीरा चिकन



स्पाइसी चिकन ड्रमस्टिक्स



लजीज चिकन चटपटा



तहसीलदारी मटन कोरमा

No comments:

Post a Comment