27 एवं 28 मई को आयोजित होगा आदि उत्सव - श्री कुलस्ते केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

27 एवं 28 मई को आयोजित होगा आदि उत्सव - श्री कुलस्ते केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

मंडला 30 मार्च 2023







                आदि उत्सव के संबंध में आयोजित बैठक में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि इस वर्ष आदि उत्सव का आयोजन आगामी 27 एवं 28 मई 2023 को रामनगर में किया जाएगा। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ फुड फेस्टिवल, जनजातीय प्रदर्शनी, संगोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर तथा खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

                श्री कुलस्ते ने कहा कि इस वर्ष भी आदि उत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत देश के ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। विभिन्न राज्यों के कलाकार भी इस कार्यक्रम में परंपरागत नृत्य प्रस्तुत करेंगे। फुड फेस्टिवल में जनजातीय व्यंजन आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूह भी अपने परंपरागत व्यंजनों के साथ फुड फेस्टिवल में सहभागिता करेंगे। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने कहा कि खेल गतिविधियों में बॉलीबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी के साथ-साथ स्थानीय खेलों को भी शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में नामी चिकित्सक मौजूद रहेंगे जो सिकलसेल एवं एनीमिया सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उपचार प्रदान करेंगे। जनजातीय प्रदर्शनी में आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। संगोष्ठी में विषय-विशेषज्ञ शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। श्री कुलस्ते ने कहा कि आदि उत्सव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से युवा सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें युवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पेसा एक्ट के तहत बनाई गई समितियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी आदि उत्सव के मंच से किया जाएगा। श्री कुलस्ते ने आयोजन के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों के गठन करने के निर्देश दिए।

 

पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें

 

                बैठक में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव, टोले तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसी भी क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी समस्या के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को प्रभावी बनाएं तथा उसका टेलीफोन नंबर प्रत्येक गांव, टोला तक प्रचारित करें। श्री कुलस्ते ने स्टॉप डेमों की मरम्मत तथा जल संग्रहण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

 

लाड़ली बहना योजना की पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में स्पष्ट जानकारी दें

 

                लाड़ली बहना योजना की चर्चा करते हुए श्री कुलस्ते ने निर्देशित किया कि यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसका प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योजना के संबंध में हितग्राहियों को प्रारंभ से ही पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्रदान करें। कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।


अगर खाने के है शौक़ीन... तो देखें हमारी शानदार रेसिपी विधियाँ 
क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment