सामाजिक सद्भाव एवं समरसता ने मनाएँ त्यौहार - हर्षिका सिंह शांति समिति की बैठक संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

सामाजिक सद्भाव एवं समरसता ने मनाएँ त्यौहार - हर्षिका सिंह शांति समिति की बैठक संपन्न

मण्डला 2 मार्च 2023




होली, चैतीचांद एवं शब-ए-बारात त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि जिलेवासी आगामी होली, चैतीचांद, शब-ए-बारात सहित अन्य त्यौहार को शांति एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एडिशनल एसपी गजेन्द्र कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि विगत वर्षों में कोविड प्रतिबंधों के कारण पर्व एवं त्यौहार विस्तृत रूप में नहीं मनाए गए थे। वर्तमान में परिस्थितियां बेहतर हैं अतः सभी लोग अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पर्वों को जिले की परंपरा के अनुरूप सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाएं। साथ ही वातावरण को भी सकारात्मक रखें। होलिका दहन मुख्य मार्गों पर अथवा सार्वजनिक चौराहों के बीच में न करें। होलिका दहन से बिजली एवं टेलीफोन के तार को नुकसान न हो। अंजान व्यक्ति पर जबरन रंग या गुलाल न डालें। आपत्तिजनक नारेबाजी, उद्घोष न करंे। विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही निर्धारित मार्ग से ही रैली, जुलूश निकालें। आवागमन अवरूद्ध न होने दें। बैठक में कलेक्टर ने आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु एम्बूलेंस,ं पैरामेडीकल टीम तथा फायरब्रिगेड तैनात रखने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान नगर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, अतिरिक्त जल प्रदाय करें तथा विद्युत कटौती न करें।

 

डीजे बजाया तो एक लाख का बंधपत्र

 

                बैठक में समिति सदस्यों द्वारा बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई जिस पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि पर्वों के दौरान डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। अनुमति लेकर ही ध्वनिविस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने एडिशनल एसपी तथा एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्वयं विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करें। डीजे संचालित पाए जाने, बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किए जाने तथा रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किए जाने पर 107/116 तथा एक लाख रूपए का बंधपत्र की कार्यवाही करें।

 

बाईकर्स पर रहेगी नजर

 

                बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने पर्वों के दौरान की जाने वाली पुलिस व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान तेज गति से वाहन चलाने वाले युवाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान शराब पीकर गाड़ी न चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करें। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि होली एवं आगामी पर्व-त्यौहारों के मद्देनजर अवैध शराब एवं परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करें।

 

प्राकृतिक रंगों का करें प्रयोग

 

                कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों एवं जिलेवासियों से अपील की है कि मंडला जिला ऑर्गेनिक जिले के रूप में प्रदेश एवं देश में पहचाना जाता है, ऐसे में हम सभी को आगामी होली एवं अन्य त्यौहारों के दौरान प्राकृतिक रंगो का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने आसपास प्राकृतिक रंगों के प्रयोग के लिए जागरूकता प्रसारित करें। श्रीमती सिंह ने आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि होली एवं आगामी पर्व-त्यौहारों के मद्देनजर अवैध शराब एवं परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक स्तर पर भी जरूरी अमले की तैनाती एवं व्यवस्था के निर्देश दिए।

 

शब-ए-बारात के लिए करें जरूरी व्यवस्था

 

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैठक में कहा कि होली के साथ-साथ शब-ए-बारात का त्यौहार भी मनाया जाएगा। संबंधित विभाग शब-ए-बारात त्यौहार के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं बनाएं। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस को समन्वय बनाते हुए विशेष स्थानों पर अमले की तैनाती करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने पुलिस अमले को निर्देशित किया कि शब-ए-बारात त्यौहार एवं नमाज के दौरान स्थान विशेष पर पुलिस अमले की तैनाती एवं यातायात संबंधी व्यवस्था पुख्ता रखें। 

No comments:

Post a Comment