मण्डला 2 मार्च 2023
राजस्व विभाग के तहत
लम्बित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
निर्देशित किया कि सभी राजस्व अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन
करते हुए समय-सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। फरवरी माह में
प्राप्त होने वाले प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करें। इसी प्रकार 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों के भी निराकरण की
कार्यवाही करें। प्रत्येक प्रकरण पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें।
जवाब में भविष्यात्मक शब्दों का प्रयोग न करें।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
कहा कि प्रत्येक राजस्व अधिकारी कम से कम 80 प्रतिशत से
अधिक प्रकरणों का निराकरण करने का प्रयास करें। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय
पहुंचकर पहले सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही करें। दिनभर में
किए गए निराकरण की जानकारी प्रतिदिन शाम को प्रदान करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के
माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम,
समस्त
एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment