जमीनी स्तर पर वर्षों से सरकारी सेवाएं देते आ रहे वर्गों को भूखे पेट काम ले रही, आम आदमी पार्टी ने आंगनबाड़ी,आशा ऊषा व रोजगार सहायकों की मांगों का किया समर्थन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

जमीनी स्तर पर वर्षों से सरकारी सेवाएं देते आ रहे वर्गों को भूखे पेट काम ले रही, आम आदमी पार्टी ने आंगनबाड़ी,आशा ऊषा व रोजगार सहायकों की मांगों का किया समर्थन



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला कलेक्ट्रेट के पास लंबे समय से धरने पर बैठे आंगनवाड़ी और आशा-ऊषा सहयोगिनी संघ की जायज मांगों का  आम आदमी पार्टी द्वारा। नैतिक समर्थन किया गया है। चंद्रगुप्त नामदेव,अरविंद परस्ते, सहजान परस्ते और पूर्व जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी मंडला पी.डी.खैरवार ने जानकारी दी है,कि कलेक्ट्रेट के पास धरना स्थल पर मंगलवार 29 मार्च को पहुंचकर धरना दे रहे महिलाओं के साथ  मुलाकात कर उनका  हालचाल जाना।परस्ते ने बताया है,कि सचमुच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और आशा ऊषा सहयोगिनी वर्ग के अलावा और भी ऐसे दर्जनों वर्ग हैं,जिनसे सरकार जमीनी स्तर पर सरकारी काम कराती तो है और बदले में नाकाफी बिल्कुल भी कम मानदेय देकर कभी न कभी रैगुलर करने का आस्वासन देती रहती है। लाखों की संख्या में ऐसे वर्ग भी सरकारी बनने के आसरे आसरे में ही जीवन काट देते हैं।जैसे ही साठ बासठ वर्ष की उम्र हुई दूध में पड़ी मख्खी की तरह सरकार के द्वारा अलग दिया जाता है।इस तरह पूरा जीवन सरकार के काम करके बिताए ऐसे जमीनी वर्ग का जीवन नर्क बनकर रह जाता है। उदाहरण के तौर पर साफ है,अतिथि शिक्षक,प्रेरक,मेंट,रसोईया,मीटर वाचक, मलेरिया लिंक वर्कर,गौ सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर,अंशकालिक भृत्य,संविदा कर्मी, रोजगार सहायक,मोबीलाईजर, वैक्सीन कैरियर,स्वास्थ्य कर्मी तथा प्रायः सभी विभागों में सरकारी सर्विस की तरह सेवा देते आ रहे और भी लोग। कुछ वर्ग तो ऐसे भी हैं,जिनको एक पैसे भी सरकार नहीं देती और काम बराबर लेते आ रही है।जैसा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में काम करने वाले समूहों के सदस्यों को सरकार एक नया पैसा पारिश्रमिक या कमीशन के रूप में भुगतान नहीं करती।जबकि राशन दुकानों से  स्कूलों तक खाद्यान्न पहुंचाने,बाजार से सब्जी,तेल,मसाले,दूध,ईंधन जैसी भोजन बनाने की सामग्रियां ढोकर लाना पड़ता है। बावजूद कोई सपोर्ट नहीं। सरकार इनमें से किसी को भी सरकारी नौकरी में नहीं मानती है और न ही श्रमिक मानकर चलती है।सभी को एक प्रकार से बेगार पर रखे गये कमजोर लोग मानकर शोषणकारी व्यवहार करती है।किसी को 500/रुपए महीने,किसी को 1000/रुपए महीने,किसी को 2000/ रुपए महीने तो किसी को चार,पांच हजार में ही काम चलाया जाता है।अधिकतम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दस हजार रुपए महीने वह भी वेतन नहीं मानदेय देकर अपना सारा काम चलाते आ रही है।

महीनों से नहीं मिल पाता ऐसे वर्गों का मासिक वेतन मानदेय भी

  वर्तमान में तो यह भी देखा जा रहा है, कि ऐसे तमाम छोटे वर्गों जैसे  ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मोबिलाइजर, रोजगार सहायक इनका वेतन मानदेय कई महीनों से भुगतान होना बाकी है। इनके द्वारा परिवार कैसे चलाया जाता होगा इसकी बिल्कुल भी सुधि सरकार को नहीं है।

 आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब की सरकार के द्वारा वर्षों से ठगे जाते रहे इस तरह के वर्गों को सम्मान जनक वेतन और पद देकर गौरवान्वित करने का संदेश हड़ताली वर्गों को दिए गए। इस तरह मध्यप्रदेश और केंद्र की सरकारों के द्वारा किए जा रहे आर्थिक ही नहीं सामाजिक, मानसिक अत्याचार और शोषण की निंदा करते हुए उनकी मांगों को पार्टी के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही गई। धरना दे रही बड़ी संख्या बल में उपस्थित महिलाएं भी आम आदमी पार्टी के विचारों का स्वागत किया

No comments:

Post a Comment