नाली निर्माण के नाम पर जनता के साथ धोका - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

नाली निर्माण के नाम पर जनता के साथ धोका




रेवांचल टाइम्स बिछिया - मामला मंडला जिले के नगर परिषद भुआ बिछिया का हैं जहा पर लगातार विकास कार्यो के नाम पर जनता के साथ धोका किया जा रहा है वर्तमान में जितने भी निर्माण कार्य किए जा रहे है सब निर्माण कार्य नियमावली को दरकिनार कर किए जा रहे है भाजपा के 10    साल के शासन काल से जनता काफी निराश होकर नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी को जनादेश दिया। नगर के जनता को उम्मीद थी कि अब कुछ नया होगा विकास कार्यो में जो भी निर्माण होगा गुणवत्ता से भरा निर्माण होगा पर ऐसा दिख नही रहा है वर्तमान में वार्ड नंबर 07 में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे गुणवत्ता तो दूर की बात है नियमावली से बाहर अपने मनमर्जी से निर्माण किया जा रहा है जब इस गुणवत्ताहीन नाली निर्माण को लेकर रेवांचल टाइम्स  के टीम के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जानकारी चाही गई तो नगर पालिका अधिकारी ने इंजीनियर बिसेन को बुला कर रेवांचल टाइम्स के टीम के साथ नाली निर्माण कार्य स्थल वार्ड नंबर 07 पर जाने के आदेश दिए और कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही तो नही बरती जा रही है पर निर्माण स्थल पर पहुच कर इंजीनियर बिसेन गोलमोल जवाब देने लगे।


संवाददाता..... इंजीनियर साहब देख लीजिए नाली निर्माण में किस तरह लापरवाही बरती जा रही है। न सरिया मापदंड के साहिब से लग रहे है और न ही  रेत, गिट्टी, सीमेंट को नियमावली के हिसाब से मिलाया जा रहा है और न ही अच्छे से तराई की जा रही है



इंजीनियर बिसेन....निर्माण कार्य नियमावली के हिसाब से ही किया जा रहा है


संवाददाता.... फिर आप इस नाली निर्माण का इस्टीमेट दिखा दीजिए।


इंजीनियर बिसेन....हां बिल्कुल दिखा सकते है पर इस्टीमेट कार्यालय में है


इसके बाद इंजीनियर बिसेन ने गोलमोल जवाब दिए और निर्माण स्थल से चले गए बाद में बिसेन  से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नही हुआ इससे साफ पता चलता है कि ठेकेदार और संबधित अधिकारी की मिलीभगत ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है साथ ही जनता विश्वास के साथ धोका हो रहा है क्योंकि लगातार घटिया किस्म की निर्माण कार्य किए जा है वैसे भी इंजीनियर बिसेन एक नंबर का भ्रष्ट है ऐसा जन चर्चा है।  


जब बारिश के दिनों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए नाली निर्माण का कार्य चल रहा है फिर भी बारिश के दिनों में 

नगर के कई घरों में पानी घुस जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लापरवाह भ्रष्ट ठेकेदार और ठेकेदारों को संरक्षण देने वाले भ्रष्ट अधिकारी की मिलीभगत होती है और निर्माण कार्य नियमावली को दरकिनार कर बनाया जाता है वर्तमान के निर्माण कार्य में यही हो रहा है बिल्कुल घोर लापरवाही बरती जा रही है पर सम्धित अधिकारी झांक कर नही देख रहे है।


ठेकेदार लगातार अपनी मनमानी कर रहा है वार्ड नंबर 07 के  नाली निर्माण में  यह भी देखा गया की नाली के एक वॉल में छड़ (सरिया)डाले गए है वो दो है जबकि एक तरफ के वॉल में 3 छड़ (सरिया)होने थे और दोनो वॉल में 6 छड़ (सरिया) होने थे पर दोनो वॉल में 4 ही छड़ (सरिया) लगे हुए है और राउंड छड़ (सरिया) दूरी है वो 6 इंच की है पर लगे है करीब एक फीट की दूरी पर। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की लापरवाह ठेकेदार के द्वारा किस कदर लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही निर्माण कार्य में तराई नही की जाती जिससे निर्माण हुए कार्य में दरार(फटने)लगता है बाद में उसे छुपाने के लिए लीपापोती की जाती है वही वर्तमान में जो नाली निर्माण किया जा रहा है उसमे

नियमावली को छोड़कर अपने हिसाब से मोटा-पतला, आड़ा-तिरछा नाली बनाई जा रही है। कुछ जगहों पर तो छड़ दिखाई दे रहे है। वही वार्डवासियों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं किया जाता है इसलिए भ्रष्ट लापरवाह ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और लगातार गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर रहे है। अब देखना होगा कि इन भ्रष्ट लापरवाह ठेकेदारों पर संबधित अधिकारी किस तरह की कार्यवाही करते है।


इनका कहना है


" मैं अभी नया आया हु कहा कहा निर्माण कार्य हो रहे है मुझे जानकारी नही है पर हां आपने मेरे संज्ञान में ये बाते लाए है मैं जरूर संज्ञान में लूंगा अगर निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई होगी जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


राजा राम वरठे 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भुआ बिछिया


" नियमावली के अनुरूप ही बन रहा है और ठेकेदार जितना काम करेगा उसी के आधार और उसको भुगतान किया जाएगा।


इंजीनियर..बिसेन 

नगर परिषद भुआ बिछिया

No comments:

Post a Comment