रेवांचल टाईम्स - मंडला मां नर्मदा की एक दिवसीय उत्तर वाहिनी पंचकोसी परिक्रमा का दूसरा वर्ष
मां नर्मदा की एकदिवसीय उत्तरवाहिनी पंचकोसी परिक्रमा जो कि 2 अप्रेल 2023 को संध्या आरती मंच श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला के तत्वावधान में आयोजित होने जा रही है जिसके लिए 2 अप्रेल को प्रातः 5 बजे श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला में एकत्रीकरण होगा उसके पश्चात मां नर्मदा का पूजन आरती के पश्चात व्यासनारायण मंदिर किला वार्ड की ओर सभी प्रस्थान करेंगे वहां व्यास नारायण भगवान की की पूजा आरती के पश्चात नाव द्वारा राधा कृष्ण मंदिर पुरवा पहुंचकर पूजा अर्चना कर यात्रा बंजर नदी को पार कर संगम से जल भरकर आगे बढ़ेगी जो कारीकोन तिराहा,मानादेही होते हुए देवबप्पा आश्रम सुरंग देवरी पहुंचेगी जहां पर दोपहर का भोजन होगा उसके उपरांत तट परिवर्तन कर सहस्त्रधारा उत्तर तट पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा से अभिषेक किया जाएगा और आरती के पश्चात यात्रा गोंझी,देवदरा , बैगा चौक,बड़चौराहा, उदयचौंक, सराफा बाजार बुधवारीहोते हुए पुनः व्यास नारायण मंदिर पहुंचेगी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया जाएगा, पूजा आरती होगी कन्या भोज और प्रसादी वितरण के पश्चात यात्रा सम्पन्न होगी
वही यात्रा दिनांक- 2 अप्रैल 2023, दिन रविवार
कार्यक्रम निम्नानुसार है-
प्रातः 5:00 बजे श्री सिद्धघाट रेवा दरबार मंडला मे एकत्रीकरण। प्रातः- 5:15 बजे मां नर्मदा का पूजन एवं आरती ।
प्रातः 5:30 बजे व्यास नारायण मंदिर किला हेतु प्रस्थान | प्रातः - 6:00 बजे व्यासनारायण भगवान का पूजन आरती, व्यास दण्ड पूजन और परिक्रमा का संकल्प प्रातः - 6:30 बजे राधा कृष्ण मंदिर पुरवा के लिए प्रस्थान |
प्रातः 7:30 बजे संगम में एकत्रीकरण एवं जल भरना । प्रातः 8:00 बजे- संगम से बजरंग चौराहा से मुख्यमार्ग से होते हुए कारीकोन तिराहा मानादेही ।
प्रातः 9:00 बजे- मानादेही में अल्पाहार एवं अल्प प्रातः 10:00 बजे घुंघरू वाले बाबा आश्रम के सामने जलपान । प्रात: 10:30 बजे तुलसी तपोवन में जलपान ।
विश्राम एवं प्रस्थान |
प्रातः - 11:00 बजे- देववण्या आश्रम सुरंग देवरी में दोपहर का भोजन एवं विश्राम |
दोपहर 2:00 बजे - उत्तर तट के लिए प्रस्थान मैया जी का पूजन कर दक्षिण तटको प्रणाम कर उत्तर तट को नमन करना।
मैया जी को नमन एवं आरती करना। दोपहर 3:00 बजे पचमठा मंदिर में जलाभिषेक कर पुनः जल भरना ।
सायं 4:00 बजे मंडला की ओर प्रस्थान | सायं 4:30 बजे गोंझी में जलपान ।
सायं 5:00 बजे देवदरा में स्वल्पाहार एवं जलपान के पश्चात नेहरू स्मारक, बैंगा देगी चौक, बड़ चौराहा, उदयचौक, बुधवारी होते हुए यात्रा व्यासनारायण मंदिर में जलाभिषेक पश्चात आरती प्रसाद वितरण और यात्रा का समापन |
| उत्तरवाहिनी पंचकोसी परिक्रमा का कार्यक्रम उपरोक्तानुसार सुनिश्चित किया गया है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं
1- यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है किन्तु जो स्वेच्छा से सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है।
निवेदन
1- यात्रा में शामिल होने वाले श्राद्धालु अपना नाम एवं मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करवाएं।
2- अपने साथ पेयजल, पूजन सामग्री एवं जलपात्र रखें।
3- चलने में असमर्थ श्रद्धालु वे स्वयं की व्यवस्था से जा सकते हैं।
आयोजक- संध्या आरती मंच श्री सिद्धघाट रेवा दरबार मंडला ।
आयोजन समिति से जुड़े अध्यक्ष पूरन सिंह ठाकुर, मूलचंद शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, अशोक बर्मिया संजय चोरिसिया विनोद पटैल सुरेश नंदा, राजू चोरिसिया, रामप्रकाश ठाकुर महेश कुमार खेल सिंह इंदमणि पाठक मनीष मिश्रा आशीष चोरिसिया पी एस यादव आदित्य पटेल एव सभी माँ रेवा समिति से जुड़े भक्तगण ने आम जन से इस धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज करने धर्म लाभ उठाने आग्रह किया है। यात्रा से संबधित अगर कोई जानकारी लेनी है तो इन नम्बर में संपर्क कर सकते है।
-9424795111, 9752635069, 7000323604, 9340849627, 9770751196, 8120177641, 9425484460, 9425855356, 9977242279, 798737776, 8319939451, 6264523020, 7000271900, 9424359360, 7879849291, 94247 12002, 7000960609
No comments:
Post a Comment